हरिद्वार/हल्द्वानी: उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक आए दिन देखने को मिलता है. हरिद्वार और हल्द्वानी में भी गुलदार और बाघ की दस्तक से लोग डरे हुए है. हरिद्वार में जहां रिहायशी इलाके में गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, वहीं, हल्द्वानी में बाघ ने दो कुत्तों का शिकार किया है.
हरिद्वार में गुलदार का आतंक: औद्योगिक नगरी भेल में जंगली जानवरों ने एक बार फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया है. बेल क्वार्टर्स में लगे 1 सीसीटीवी कैमरे में गुलदार चहल कदमी करता नजर आया है. पिछले कुछ दिनों से यह गुलदार कैंपस में रहने वाले कुत्तों को निशाना बना रहा था, लेकिन लोगों की इसकी जानकारी नहीं लग पा रही थी.
पढ़ें-गौलापार में गुलदार की आमद से खौफजदा हैं लोग, BJP मंडल अध्यक्ष ने बनाया वीडियो
सोमवार को जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले तो लीडो क्लब के पास स्थित 50 रूम हॉस्टल में रहने वाले कर्मचारियों के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार कैद हुआ. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग काफी डरे हुए हैं.
हल्द्वानी में बाघ का आतंक: हल्द्वानी के फतेहपुर रेंज के ग्रामीण इलाकों में बाघ की दहशत एक बार फिर से देखने को मिली है. कमलुवागांजा में बाघ ने मवेशी और अन्य जानवरों को अपना शिकार बनाया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लोगों से सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं.
बाघ के हमले के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि कमलुवागांजा के देवपुर देवका में सोमवार दिनदहाड़े बाघ ने एक गाय और दो कुत्तों पर हमला किया है. जिसमें गाय गंभीर रूप से घायल हो गई है वहीं दोनों कुत्तों की मौत हो गई.
पढ़ें-डोईवाला में गुलदार ने कुत्ते का किया शिकार, देखें सीसीटीवी फुटेज