उत्तराखंड

uttarakhand

मिहिर भोज की प्रतिमा खंडित करने वालों की अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी, गुर्जर समाज ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 24, 2019, 11:30 AM IST

एक महीने पहले कुछ शरारती तत्वों ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति को खंडित कर दिया था, लेकिन अभीतक मूर्ति खंडित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया. जिसको लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया.

लक्सर

लक्सर:गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति को खंडित करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. गुर्जर समाज ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

करीब एक महीने पहले कुछ शरारती तत्वों ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति को खंडित कर दिया था. हालांकि तब पुलिस और प्रशासन ने प्रतिमा को ठीक कराकर मामले को शांत कर दिया था. पुलिस ने गुर्जर समाज को आश्वसन दिया था कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा, लेकिन एक महीने बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया.

गुर्जर समाज ने किया प्रदर्शन

पढ़ें- अनुग्रह नारायण सिंह ने भरा दम, जिला पंचायत सीटों पर कांग्रेस लहराएगी परचम

इसी बात से गुस्साए गुर्जर समाज के लोगों ने प्रतिमा स्थल पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. आंदोलन कर रहे अमित कुमार ने बताया कि मिहिर भोज की प्रतिमा को कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया था. गर्जर समाज ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन एक महीने बाद पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाई. इसीलिए अब वो क्रमिक अनशन पर बैठे है. यदि प्रशासन अभी भी कार्रवाई नहीं करता तो आने वाले समय में वो उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details