रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में जीएसटी राज्य कर की अलग-अलग टीमों में कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. इस दौरान जीएसटी राज्यकर टीम ने एक व्यापारी का करोड़ों रुपए का माल भी जब्त किया है. जीएसटी राज्यकर के अधिकारियों की इस कार्रवाई से रुड़की के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
गुरुवार दोपहर को जीएसटी राज्य कर कमिश्नर अभय पांडे के नेतृत्व में टीम सबसे पहले गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर की 13 नंबर गली में पहुंची. यहां टीम ने बीड़ी सिगरेट के व्यापारी के यहां छापेमारी की. इस दौरान टीम ने व्यापारी का करोड़ों रुपए का माल बरामद किया.
रुड़की में GST राज्यकर की छापेमारी पढ़ें- अजय भट्ट ने सैनिक बोर्ड के आउटरीच कार्यक्रम में लिया हिस्सा, ECHS पॉलीक्लिनिक का किया शिलान्यास जीएसटी राज्यकर कमिश्नर अभय पांडे ने बताया कि व्यापारी से जब जीएसटी नंबर मांगा गया तो वो नहीं दिखा पाया. ये व्यापारी पिछले तीन सालों से बिना जीएसटी नंबर के काम कर रहा है. इसके अलावा टीम ने मेन बाजार में एक और व्यापारी के यहां भी छापेमारी की है.
वहीं, जीएसटी राज्यकर कमिश्नर अभय पांडे ने बताया कि कर चोरी करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की जा रही है, जो व्यापारी नियमों के तहत कार्य करते हैं, उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि एक व्यापारी का काफी मात्रा में माल जब्त किया है.
पढ़ें-स्मार्ट हुई नैनीताल पुलिस, सिगवे स्कूटर से कर रही गश्त, सेल्फी के लिए लोगों को किया प्रेरित
कई व्यापारी दुकानें बंद कर भागे: रुड़की में कई व्यापारियों के यहां जीएसटी राज्यकर की टीम ने छापेमारी की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई. कई व्यापारियों ने डर के मारे में अपनी दुकानें बंद कर दी. बाद में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी पहुंचे और जानकारी हासिल कर व्यापारियों को दी, तब जाकर दुकानें खुली. व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने बताया कि हमें पता लगा था कि जीएसटी सर्वे की करवाई चल रही है, लेकिन मौके पर आकर पता लगा कि कर चोरी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों को कर देकर ही व्यापार करना चाहिए.