उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सियालदह एक्सप्रेस में बेचा जा रहा था लोकल पानी, पांच आरोपी गिरफ्तार

सियालदह एक्सप्रेस में छापेमारी कर जीआरपीएफ टीम ने पैंट्रीकार में लोकल ब्रांड की 70 पानी की बोतलें बरामद की. इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

लक्सर रेलवे स्टेशन

By

Published : Aug 2, 2019, 7:20 AM IST

लक्सर:नगर के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सियालदह एक्सप्रेस में जीआरपीएफ पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस चेकिंग अभियान में रेल नीर की जगह दूसरे ब्रांड का पानी बेचा जा रहा था. अन्य ब्रांड का पानी बेचने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

जीआरपीएफ टीम पकड़ा दूसरे ब्रांड का पानी.


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपीएफ टीम ने ट्रेन के पेन्ट्रीकार में छापेमारी की.साथ ही पैंट्रीकार में लोकल ब्रांड की 70 पानी की बोतलें बरामद की. मौके से बोतल बंद पानी बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. ट्रेन का स्टॉपेज 2 मिनट होने के कारण कार्रवाई होने से पहले ही ट्रेन रवाना हो गई. इस दौरान जीआरपीएफ निरीक्षक ने नजीबाबाद चौकी को सूचना दी. इसके बाद नजीबाबाद जीआरपीएफ ने भी ट्रेन के पहुंचने पर छापेमारी कर 24 बोतल के साथ दो वेंडरों को गिरफ्तार किया गया.

बता दें कि पूरे मामले में जीआरपीएफ की ओर से इन चारों कर्मचारियों के अलावा पैंट्रीकार मैनेजर गौरव शुक्ला के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. जीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 94 बंद बोतल पानी के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है. पूर्व में भी जीआरपीएफ पुलिस ने कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया गया था. वहीं, चेकिंग के दौरान रेलवे विभाग द्वारा स्वीकृत पानी की जगह 48 बंद बोतल पानी लोकल ब्रांड के पाए गये थे. जिसको लेकर जीआरपीएफ पुलिस ने पैंट्रीकार मैनेजर को हिरासत में लिया. साथ ही बंद बोतल पानी को कब्जे में लेकर कार्रवाई की थी.

ये भी पढ़ें:गढ़वाली भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने पर भड़के कुंजवाल, कहा-कुमाउंनी का हुआ अपमान
सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पोस्ट कमांडर लक्सर के मैसेज के अनुसार पता चला कि सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में अवैध पानी बिक रहा है जिसमें गाड़ी में चेकिंग के दौरान दो वेंडरों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास चार दर्जन बोतल पानी प्रतिबंधित पाई गई. गाड़ी का स्टॉपेज 2 मिनट था. पैंट्री कार मैनेजर को नाम दर्ज करते हुए कुल 3 आदमियों को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details