उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नौकरी की तलाश में घर से निकली बिहार की तीन किशोरियों को जीआरपी ने पकड़ा - जीआरपी

जीआरपी लक्सर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान जीआरपी  को दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में बैठी तीनों लड़कियां संदिग्ध लगी. पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि तीनों नौकरी की तलाश में घर से निकल गई थी, जो दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन से पंजाब जा रही थीं

जीआरपी ने पकड़ी तीन लड़कियां

By

Published : Mar 26, 2019, 8:42 PM IST

हरिद्वार:लक्सर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में तीन लड़कियां लावारिस हालत में मिलीं है. तीनों की उम्र 13,16 और 17 साल है. तीनों बिहार के सीतामढ़ी जिले की रहने वाली हैं.

जीआरपी ने पकड़ी तीन लड़कियां

पढ़ें-हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश कुमार के पास कुल इतनी संपत्ति

जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के चलते जीआरपी लक्सर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान जीआरपी को दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में बैठी तीनों लड़कियां संदिग्ध लगी. पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि तीनों नौकरी की तलाश में घर से निकल गई थी, जो दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन से पंजाब जा रही थीं.

पढ़ें-शराब की दुकान में लगी आग, लाखों का माल खाक

पुलिस तीनों को अपने साथ थाने ले आई और पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो बिहार के सीतामढ़ी जिले की रहने वाली हैं. पुलिस ने लड़कियों के परिजनों को सूचना दे दी है. एसआई जीआरपी लक्सर धीरेंद्र सिंह अधिकारी ने बताया कि परिजनों के यहां पहुंचने पर तीनों किशोरियों को विधिवत रूप से न्याय किशोर बोर्ड में पेश कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details