उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Laksar News: पंजाब से लड़की भगाकर लक्सर पहुंचा यूपी का युवक, GRP ने पुलिस को सौंपा - GRP arrested youth of UP

उत्तर प्रदेश का एक युवक पंजाब से नाबालिग लड़की को भगाकर लक्सर पहुंच गया. जहां लक्सर जीआरपी ने दोनों को पकड़ लिया और पंजाब पुलिस को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि युवक के खिलाफ पंजाब में नाबालिग लड़की को भगाने और उसका यौन शोषण करने के मामले में मुकदमा दर्ज है.

Police Station GRP Laksar
थाना जीआरपी लक्सर

By

Published : Jan 24, 2023, 3:28 PM IST

लक्सरः थाना जीआरपी लक्सर ने नाबालिग लड़की को भगाकर लाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक यूपी और नाबालिग लड़की पंजाब की निवासी है. आरोपी युवक पर नाबालिग किशोरी के अपहरण का मुकदमा भी पंजाब में दर्ज है. फिलहाल, जीआरपी ने मामले की जानकारी जुटाने के बाद दोनों को पंजाब पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

रेलवे स्टेशन पर अंधेरे में बैठे थे लड़का लड़की: दरअसल, बीती रात लक्सर जीआरपी थाना प्रभारी ममता गोला टीम के साथ लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रही थी. तभी उन्होंने एक युवक और लड़की को अंधेरे में बैठे देखा. मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. जिस पर पुलिस को कुछ संदेह हुआ. इसके बाद दोनों को जीआरपी थाने ले जाया गया. जब दोनों लोगों से गहनता से पूछताछ की गई तो मामला कुछ और ही निकला.

पंजाब से लड़की भगाकर लाया था यूपी का इस्तकार: पुलिस ने जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि युवक का नाम इस्तकारउर्फ दिनेश पुत्र इंतजार है. वो उत्तर प्रदेश के वजीरगंज जिले के हाथरा गांव का निवासी है. जबकि 17 वर्षीय किशोरी पंजाब की निवासी है. जीआरपी ने बताए गए पते के आधार पर पंजाब पुलिस से संपर्क किया तो मामले का भेद खुल गया.

लड़की भगाने वाले युवक को पंजाब पुलिस को सौंपा: पंजाब पुलिस ने बताया कि युवक पर पंजाब के एक थाने में नाबालिग किशोरी को भगाने और उसका यौन शोषण करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज है. पंजाब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. जीआरपी थाने की सूचना पर पंजाब पुलिस लक्सर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. साथ ही पकड़ी गई किशोरी को भी जीआरपी ने पंजाब पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

लक्सर जीआरपी थाना प्रभारी ममता गोला ने बताया कि उन्होंने बीती रात रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक और एक किशोरी को पकड़ा था. आरोपी युवक पर पंजाब में एक मुकदमा भी दर्ज है. पंजाब पुलिस को बुलाकर पकड़े गए दोनों लोगों को उनके सुपुर्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःHorrific Accident: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 22 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत, 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details