उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

40 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जीआरपी ने भेजा जेल - लक्सर जीआरपी एसएचओ सुभाष चंद्र

जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन से दो तस्करों को 40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, दोनों तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है.

दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 28, 2019, 8:02 PM IST

लक्सरः जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन से दो तस्करों को 40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, दोनों तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है.

दो तस्कर गिरफ्तार

जीआरपी के मुताबिक, शनिवार को चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते नजर आए. पुलिस ने पूछताछ में दोनों से संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद संदेह पर उनकी तलाशी ली गई, जिसमें युवकों के पास से 40 ग्राम स्मैक बरामद हुआ.

ये भी पढ़ेंःजॉलीग्रांट एयरपोर्ट बन रहा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, यहां के लिए उड़ेंगी फ्लाइट्स

पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह देहरादून के स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्मैक की सप्लाई करते हैं और लंबे समय से वह इस काले कारोबार में संलिप्त हैं.
आरोपियों की शिनाख्त सौरभ पटेलनगर संजय कॉलोनी और दीपांशु गौतम निवासी ऋषिकल्प आश्रम के रूप में हुई है. कोतवाल ने बताया कि नशा तस्करी में पकड़े युवक बेहद शातिर हैं, जो पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं.

लक्सर जीआरपी एसएचओ सुभाष चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details