लक्सर: जीआरपी (Government Railway Police) ने लक्सर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को पांच मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत करीब 75 हजार रुपए है.
लक्सर जीआरपी थाना प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि चलती ट्रेनों में मोबाइल चोरी के मामले सामने आ रहे थे. जिसको लेकर जीआरपी रुड़की प्रभारी ममता गोला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम चोरों की तलाश में लगी हुई थी.