हरिद्वार: ओलंपिक में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से चर्चा में आई हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया के घर के बाहर हुई हंगामेदार घटना के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. खास बात यह है कि पकड़े गए तीनों आरोपियों में से दो मुख्य आरोपी सगे भाई हैं. जिसमें आरोपी विजयपाल नेशनल स्तर पर हॉकी भी खेल चुका है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए वंदना कटारिया के भाई पंकज कटारिया ने भी कई तरह की बातें बताईं. वहीं, आरोपियों के परिजनों ने भी उन पर लग रहे आरोपों पर खुलकर बातचीत की.
विवाद के बारे में बात करते हुए वंदना कटारिया के भाई पंकज कटारिया ने बताया सेमीफाइनल के दिन सब कुछ सही चल रहा था, अचानक घर के बाहर पटाखों की आवाज सुनाई दी. हमने बाहर आकर देखा तो पड़ोस का विजयपाल अपनी छत पर पटाखे फोड़ रहा था. इतना ही नहीं उसने कई तरह की हरकतें भी कीं और आसपास के लोगों ने पटाखे फोड़ने का विरोध भी किया.
पढ़ें-महिला हॉकी टीम की हार पर वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे फोड़ने वाले 3 युवक गिरफ्तार, केस दर्ज
पड़ोसियों से अच्छे थे संबंध: पंकज कहते हैं हमें नहीं मालूम हमारे पड़ोसियों ने ऐसा क्यों किया, क्योंकि उनके और हमारे संबंध बेहद अच्छे थे. पंकज खुद बताते हैं कि जिस लड़के से विवाद हुआ है, वह हॉकी नेशनल खेल चुका है. वह अच्छा प्लेयर है. उसने यह हरकत किसके कहने पर की, यह मालूम नहीं है. लेकिन ऐसा करके उसने अपना करियर जरूर बर्बाद कर लिया है.
पढ़ें-वंदना कटारिया के घर पटाखा फोड़ने पर भड़के कर्णवाल, राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग
वंदना करती थी विजयपाल की मदद: पंकज कहते हैं कि इतना सब कुछ होने के बाद भी उनके परिवार का कोई भी सदस्य उनसे बात करने तक नहीं आया. इसका मतलब साफ है कि अभी भी वे उसी रवैया को अपनाए हुए हैं. वे कहते हैं हमें याद है कि वंदना जब भी अपने घर पर आती थी तो आरोपी विजयपाल के लिए कुछ ना कुछ जरूर लेकर आती थी. वंदना ने उन्हें न केवल अपना किट दिया, बल्कि कई बार हॉकी स्टिक, बॉल और जूते भी दिए, उसके बाद भी उसने ये हरकत क्यों की ये वो नहीं जानते.
पढ़ें-महिला हॉकी टीम की हार पर वंदना के गांव में शरारती तत्वों ने फोड़े पटाखे
'यहां से शिफ्ट होना चाहते हैं': बातों ही बातों में पंकज ने बेहद चौंकाने वाली बात कही. उन्होंने कहा वह नहीं चाहते कि इस तरह का विवाद आने वाली पीढ़ी के साथ हो, लिहाजा अब वह अपने पूरे परिवार के साथ यहां से कहीं और शिफ्ट होना चाहते हैं. उनका कहना है कि उनकी मां और पूरा परिवार इस बात के लिए राजी हो जाएगा.
पढ़ें-वंदना कटारिया और पड़ोसी के बीच पुरानी रंजिश, झगड़े का पुराना वीडियो आया सामने
विवाद से वंदना की मां भी चिंतित: वंदना कटारिया की मां कहती हैं कि इस पूरे विवाद से वह बेहद चिंतित हैं. बेटी बाहर खेलने गई है और पड़ोस में जब खुशी का माहौल होना चाहिए था, तब इस तरह की हरकतें हुईं. हमें नहीं मालूम कि वह क्या सोचते हैं और उनके मन में क्या बात बैठी हुई है, लेकिन इतना जरूर है कि 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.