उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपनी शादी का कार्ड देने छुटमलपुर पहुंचा दूल्हा लापता, 14 दिन बाद भी लग सका सुराग - एसपी देहात स्वप्न किशोर

बीते 12 फरवरी को दाबकी कला गांव का उमेश अपनी शादी का कार्ड देने छुटमलपुर गया था. जिसके बाद से वह संदिग्ध परिस्थियों में लापता चल रहा है. उसकी शादी 25 फरवरी यानी मंगलवार को होनी थी, लेकिन अभीतक वह घर नहीं लौटा है.

laksar news
युवक लापता

By

Published : Feb 25, 2020, 6:59 PM IST

लक्सरःबीते 12 फरवरी से लापता चल रहे युवक का कोई सुराग नहीं लगा है. इतना ही नहीं 25 फरवरी यानी आज युवक की शादी होने थी, लेकिन युवक घर नहीं लौटा है. जिसके बाद लापता युवक की बहन ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर एसपी देहात से अपने भाई की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है.

लापता भाई की सकुशल बरामदगी को लेकर थाने पहुंची बहन.

बता दें कि, बीते 12 फरवरी को दाबकी कला गांव का उमेश अपनी शादी का कार्ड देने छुटमलपुर गया था. जिसके बाद वो संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गया. उसकी शादी 25 फरवरी यानी मंगलवार को होनी थी, लेकिन अभी तक वह घर नहीं लौटा है. ऐसे में लापता युवक के परिजनों ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेंःलक्सरः लूट की दो वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

लापता युवक की बहन दीपा का कहना है कि उसका भाई शादी का कार्ड देने छुटमलपुर गया था. उसी दिन शाम को उसने फोन पर उनसे बात भी की थी, लेकिन रात को वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. जबकि, उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है. दीपा ने कहा कि 14 दिन के बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

वहीं, मामले पर एसपी देहात स्वप्न किशोर का कहना है कि गुमशुदा के संबंध में मीडिया, सोशल मीडिया समेत सभी स्तरों से सूचना को प्रसारित की गई है. गुमशुदा युवक बालिग है और उसकी शादी होने वाली थी. सभी पहलुओं पर जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि वह किसी हादसे का शिकार न हुआ हो और वह सकुशल घर वापस आ जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details