उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी के तीन दिन बाद अचानक घर से गायब हुआ दूल्हा, खोजबीन में जुटी पुलिस - पुलिस

रुड़की में एक हैरत कर देने वाला मामला सामने आया. शादी के तीन दिन बाद एक दूल्हा घर से लापता हो गया. वहीं, परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस दूल्हे की खोज में लग गई है.

शादी के तीन दिन बाद दूल्हा घर से गायब

By

Published : Nov 15, 2019, 11:29 PM IST

रुड़की:एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शादी के 3 दिन बाद दूल्हा अचानक गायब हो गया. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए दूल्हे की तलाश अब पुलिस कर रही है. वहीं, अचानक घर से बेटे के गायब होने से परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

मिली जानकारी के अनुसार, रुड़की के भंगेड़ी गांव निवासी अरुण की शादी 8 नवंबर को हुई थी जिसके 3 दिन बाद अरुण अचानक गायब हो गया. संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए अरुण की आसपास तलाश की गई लेकिन, अरुण का कोई सुराग परिजनों के हाथ नहीं लगा. जिसके बाद परिजनों ने रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली संपर्क किया गया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

शादी के तीन दिन बाद दूल्हा घर से गायब

पढ़ेंः गोकशी मामले में आरोपी पुलिस से चंगुल से भागा, भागम-भाग में पुलिसकर्मी जख्मी

पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अरुण के मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया. साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि शादी के अचानक बाद अरुण किन परिस्थितियों में और क्यों गायब हुआ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details