उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में दूल्हे ने की हर्ष फायरिंग, मेहमानों की सांसें थमीं, देखें VIDEO

रुड़की के शादी समारोह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हा खुद मेहमानों के सामने हर्ष फायरिंग करता हुआ दिख रहा है. वहीं, दूल्हे की हर्ष फायरिंग करते वक्त वहां मौजूद कई मेहमानों की सांसें थम सी गई.

groom fired during marriage ceremony in Roorkee
रुड़की में दूल्हे ने की हर्ष फायरिंग

By

Published : Mar 27, 2022, 6:55 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 7:54 PM IST

रुड़की: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते आज तक आपने बारातियों को तो जरूर देखा होगा, लेकिन रुड़की के ढंडेरा में खुद दूल्हे राजा हाथ में बंदूक लेकर फायरिंग करते हुए नजर आए. इस बंदूकबाज दूल्हे ने बारातियों और महमानों के बीच हर्ष फायरिंग की. इस दौरान समारोह में शामिल लोगों की सांसें थम सी गयी, दूल्हे को फायरिंग करते देख लोग भी हैरान थे. वहीं, अब दूल्हे राजा का हर्ष फायरिंग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो रुड़की के ढंडेरा स्थित शहनाई गार्डन का बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि 24 मार्च को लक्सर के बसेड़ी गांव से एक बारात ढंडेरा के शहनाई गार्डन में आई थी. इसी दौरान दूल्हे राजा जमशेद ने गार्डन में बंदूक लहराते हुए हर्ष फायरिंग की. फायरिंग करते हुए दूल्हे राजा का किसी ने वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. वहीं, जिस समय यह फायरिंग की गई उस समय वहां मौजूद महमानों की सांसें थम गई थी.

रुड़की में दूल्हे ने की हर्ष फायरिंग

ये भी पढ़ें:फिल्मी स्टाइल में ठगों ने घी व्यापारी को बनाया निशाना, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बता दें कि हर्ष फायरिंग गैर कानूनी औ आर इस पूरी तरह से बैन है. हथियार लहराना अपराध की श्रेणी में आता है. कई बार खबरें आती है कि हर्ष फायरिंग के दौरान किसी न किसी की जान चली गई है. ऐसे में अब बंदूक हाथ में थाम दूल्हे राजा का ठाय-ठाय करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा है, देखने वाली बात ये होगी कि इस मामले में स्थानीय पुलिस क्या कार्रवाई करती है?

Last Updated : Mar 27, 2022, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details