उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: एक महीने पहले मायके पहुंची थी दुल्हन, परेशान दूल्हे ने उठाया ये कदम - दूल्हे को दुल्हन का इन्तजार

लॉकडाउन में दुल्हन पगफेरे के लिए अपने मायके गई थी. लेकिन एक माह से अधिक का वक्त हो गया है वह ससुराल नहीं पहुंच पायी है. अब दूल्हे ने मदद की गुहार लगाई है.

laksar news
laksar news

By

Published : May 5, 2020, 9:11 PM IST

लक्सर: लॉकडाउन में हुई शादी के बाद पगफेरा डालने अपने घर गई पत्नी को लाने के लिए एक युवक ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. युवक का कहना है कि 27 मार्च की शादी के बाद अगले दिन ही उसकी दुल्हन अपने मायके चली गई थी. तब से नहीं लौट पायी है.

मिली जानकारी के अनुसार, लक्सर क्षेत्र के महाराजपुर गांव के शिवचरण की शादी उत्तर प्रदेश के बालावाली के गौसपुर गांव की सोनम के साथ 27 मार्च को हुई थी. अगले दिन ही 28 मार्च को सोनम के परिजन पगफेरा डालने के लिए उसे लेकर चले गए थे. मगर लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने सोनम को आने की इजाजत नहीं दी. अब थक हारकर शिवचरण ने लक्सर उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा से अपनी दुल्हन को लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है.

पढ़े: 24 घंटे में रिकॉर्ड 195 मौतें व 3900 कोरोना संक्रमित : स्वास्थ्य मंत्रालय

इस बावत उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि युवक को ऑनलाइन परमिशन मांगने के लिए कहा गया है. यदि उसकी ऑनलाइन परमिशन मंजूर हो जाती है तो वह अपनी पत्नी को ला सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details