लक्सर: लॉकडाउन में हुई शादी के बाद पगफेरा डालने अपने घर गई पत्नी को लाने के लिए एक युवक ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. युवक का कहना है कि 27 मार्च की शादी के बाद अगले दिन ही उसकी दुल्हन अपने मायके चली गई थी. तब से नहीं लौट पायी है.
मिली जानकारी के अनुसार, लक्सर क्षेत्र के महाराजपुर गांव के शिवचरण की शादी उत्तर प्रदेश के बालावाली के गौसपुर गांव की सोनम के साथ 27 मार्च को हुई थी. अगले दिन ही 28 मार्च को सोनम के परिजन पगफेरा डालने के लिए उसे लेकर चले गए थे. मगर लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने सोनम को आने की इजाजत नहीं दी. अब थक हारकर शिवचरण ने लक्सर उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा से अपनी दुल्हन को लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है.