उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रेफ कर्मचारियों ने उठाई भूतपूर्व सैनिक का दर्जा देने की मांग, कार्यकारिणी गठित - ऑल इंडिया ग्रेफ एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन

ऑल इंडिया ग्रेफ एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य सरकार से गृह कर्मचारियों को भूतपूर्व सैनिक का दर्जा देने की मांग की है. जिसके लिए उनके द्वारा कार्यकारिणी का गठन किया गया है.

ऑल इंडिया ग्रेफ एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन

By

Published : Jun 30, 2019, 7:17 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 11:44 PM IST

रुड़की:ऑल इंडिया ग्रेफ एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य सरकार से गृह कर्मचारियों को भूतपूर्व सैनिक का दर्जा देने की मांग की है. इसके साथ ही एसोसिएशन ने कहा कि सैनिकों की तरह ही गृह कर्मचारियों को भी समान सुविधाएं मिलनी चाहिए.

ग्रेफ कर्मचारियों ने उठाई भूतपूर्व सैनिक का दर्जा देने की मांग

दरअसल, रविवार को रुड़की के एक होटल में ऑल इंडिया ग्रेफ एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रेस कॉन्फेंस की गई. जिसमें संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रेफ कर्मचारियों को भूतपूर्व सैनिकों का दर्जा देने, गृह कर में छूट देने की मांगों को लेकर कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इस दौरान संस्था के केरला स्टेट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

पढे़ं- Ground Report: गंगा में डूबे युवकों का अब तक नहीं लगा पता, Etv भारत ने गहराई से की पड़ताल

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा ग्रेफ कर्मचारियों को कई बार आश्वासन मिल चुका है. लेकिन अभी तक उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि ग्रेफ कर्मचारियों को भी भूतपूर्व सैनिकों का दर्जा दिया जाए. इसके अलावा गृह कर में भी छूट मिले. उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यालय के लिए भी भवन दिया जाए.

Last Updated : Jun 30, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details