उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ये कैसा इश्क: उम्र 55 की दिल बचपन का, 22 साल के लड़के संग दादी हुई फुर्र

बुजुर्ग महिला और लड़का दोनों ईंट भट्ठे पर काम करते थे. वहीं, दोनों में प्यार हुआ और फिर शादी के लिए दोनों घर से भाग गए.

रुड़की
रुड़की

By

Published : Jul 7, 2020, 8:14 PM IST

रुड़की:आपने अक्सर सुना होगा कि प्यार अंधा होता है. इसमें जात-पात, ऊंच-नीच और उम्र कोई मायने नहीं रखती. सुनकर और पढ़कर भले ही आप इस पर यकीन न करें, लेकिन हरिद्वार जिले के रुड़की में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. 22 साल के जिस युवक को महिला से प्यार हुआ है, उसके 9 बच्चे और पोती-पोते भी है. इतना ही नहीं दोनों शादी करने के लिए घर से भाग भी गए थे, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और दोनों पकड़े गए. मामला रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र है.

कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव में 55 साल की बुजुर्ग महिला रहती है. वह कुछ दिनों पहले 22 साल के लड़के साथ फरार हो गई थी. दोनों ईंट भट्ठे पर काम करते थे और अलग अलग समुदाय से है. भट्टे पर काम करते समय पहले दोनों दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.

पढ़ें-सांसद तीरथ सिंह रावत ने चीन मुद्दे पर रखी अपनी बेबाक राय, देखिए खास बातचीत

बात शादी तक पहुंची तो घर वाले और समाज बीच में रोड़ा बन रहा था, लेकिन दोनों साथ जीने मरने की जो कसमे खाते हुए शादी के लिए घर से फरार हो गए. ये खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. दोनों के घरों वालों ने प्रेमी युगल की काफी तलाश की, लेकिन उन्हें उनका कोई सुराग नहीं लगा.

मंगलवार को किसी ने परिजनों को सूचना दी कि महिला और युवक कलियर में घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और महिला से घर चलने की बात कही, लेकिन महिला घर जाने के तैयारी ही नहीं थी. महिला अपने युवा प्रेमी के साथ ही रहने की जिद्द पर अड़ी हुई थी. महिला के बच्चों व पति ने काफी देर तक उसे समझाया तक जाकर कहीं महिला मानी और अपने घर चलने को तैयार हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details