हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार महाकुंभ के रंग में सराबोर है. आने वाले शाही स्नान वर्गों के लिए अखाड़ों, मठ-मंदिरों के साथ ही धार्मिक संगठनों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आगामी 3 अप्रैल को हरिद्वार में श्री गुरु रविदास साधु संप्रदायिक सोसायटी और श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ इन दोनों संगठनों की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस शोभायात्रा के बाद हरकी पैड़ी पर शाही स्नान होगा. उधर, आज शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के शिविर का भूमि पूजन किया गया.
श्री गुरु रविदास साधु संप्रदायिक सोसायटी और श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी. इस दौरान गुरु रविदास साधु संप्रदायिक सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत निर्मल दास महाराज ने बताया कि इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में उनके अनुयायी भाग लेंगे. हरिद्वार के जटवाड़ा पुल से यात्रा की शुरुआत होगी और सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःइस बार महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की पेंटिंग्स कर रही लोगों को आकर्षित
वहीं, श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने बताया कि यात्रा में शामिल सभी लोग भगवा रंग के वस्त्र पहनेगें. क्योंकि, गुरु रविदास ने भी भगवा रंग की महिमा का वर्णन किया है. हरिद्वार के कई क्षेत्रों से होते हुए यात्रा हरकी पैड़ी पहुंचेगी. उन्होंने ये भी बताया कि साल 2010 के कुंभ में भी उनकी इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इस बार भी हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे.