लक्सर: ब्लॉक सभागार में सोमवार को बीडीसी की बैठक में मनरेगा योजना को लेकर ग्राम प्रधानों ने जमकर हंगामा किया. वहीं ग्राम प्रधानों ने खंड विकास कार्यालय परिसर में तैनात अकाउंटेंट को हटाए जाने समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
बीडीसी बैठक में ग्राम प्रधानों का हंगामा, पेयजल निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर उठाए सवाल
बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख संजय चौधरी व संचालन वीडिओ चंदन लाल राही के साथ मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने किया. ब्लॉक सभागार में सोमवार को बीडीसी की बैठक में मनरेगा योजना को लेकर ग्राम प्रधानों ने जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें:बारिश से सब्जियों के कीमतों में लगी आग, आम आदमी का बिगड़ा बजट
बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख संजय चौधरी व संचालन वीडिओ चंदन लाल राही के साथ मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने किया. ग्राम प्रधानों ने खंड विकास कार्यालय परिसर में तैनात अकाउटेंट को हटाए जाने समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. पिछली बैठक के दौरान भी ग्राम प्रधानों ने मांगें रखी थी. लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से पर ग्राम प्रधानों ने मनरेगा से संबंधित कोई कार्य नहीं करने की चेतावनी दी. बैठक में मौजूद सदस्यों ने पेयजल निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि ग्राम सभाओं में हैंडपंप खराब पड़े होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जबकि विभाग की ओर से 3 दिनों में शिकायत के निस्तारण का वादा किया गया था. इस पर सीडीओ ने पेयजल विभाग के अधिकारियों से पिछले एक पखवाड़े में दर्ज की गई शिकायतों का ब्योरा तलब किया है. वहीं बैठक के दौरान सदस्यों ने किसान सम्मान निधि मामले में किसानों को हो रही परेशानी को लेकर भी नाराजगी जताई.
सीडीओ विनीत तोमर ने बताया कि कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग ,पेयजल विभाग और बाल विकास विभाग के सभी अधिकारियों को कामों को लेकर निर्देश दिए गए हैं.