रुड़की: भगवानपुर तहसील क्षेत्र के तेज्जुपुर गांव के ग्राम प्रधान मांगेराम और उनके भाई पर ग्राम विकास अधिकारी से बदसलूकी के आरोप लगे हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ग्राम प्रधान के भाई ने ग्राम विकास अधिकारी अरविंद गुप्ता पर जूता तान रखा है. वहीं, इस मामले में एडीओ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं.
दरअसल, ग्राम प्रधान मांगेराम ने ग्राम विकास अधिकारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाया है. इसी बात को लेकर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के बीच पंचायत कार्यालय में बहस हो गई. इसी बीच ग्राम प्रधान के भाई ने ग्राम विकास अधिकारी पर जूता तान दिया. हैरानी की बात तो यह है कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय कार्यालय में एडीओ पंचायत भी मौजूद थे, उन्होंने भी पूरे मामले को देखा लेकिन मूकदर्शक बने रहे.