हरिद्वार:पुलिस की सख्ती बाद भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक दुष्यंत (18साल) निवासी भगवानपुर अपनी बुआ की बेटी की शादी में सलेमपुर आया हुआ था. यहां सलेमपुर गांव का प्रधान सुभाष शादी में हर्ष फायरिंग कर रहे थे, तभी एक गोली छत पर खड़े दुष्यंत को लग गई. इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. शादी में युवक को गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.