उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंगल दलों को आर्थिक सहायता का शासनादेश जारी, 22 करोड़ से ज्यादा की राशि स्वीकृत - उत्तराखंड न्यूज+

उत्तराखंड के युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दलों को आर्थिक सहायता के लिए शासनादेश जारी हो गया है. मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार मंगल दलों के लिए 22 करोड़ 24 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं.

Mangal Dal
Mangal Dal

By

Published : Oct 14, 2021, 7:40 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों के लिए आर्थिक सहायता देने के लिए शासनादेश जारी कर दिया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की थी कि ग्रामीण इकाइयों में मौजदू युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों को सशक्त बनाया जाएगा और आर्थिक सहायता की जाएगी.

मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर गुरुवार को शासनादेश जारी हो गया है. शासन से इस संबध में 22 करोड़ 24 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. बता दें कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के अन्तर्गत युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को स्वावलम्बन के लिए यह आर्थिक सहायता छह माह के लिए दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details