लक्सरःराजकीय महाविद्यालय लक्सर के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने जीत का डंका बजाया है. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की प्रत्याशी प्राची ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांटे के मुकाबले में एनएसयूआई के प्रत्याशी रजत कुमार को 5 वोटों से हराया है. वहीं, इस छात्र संघ चुनाव में 6 में से 4 सीटें एबीवीपी के खाते में गई है.
राजकीय महाविद्यालय लक्सर में सोमवार को छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गया. इस चुनाव में कुल 282 मतों में से 241 मत पड़े. मतगणना के बाद कॉलेज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव परिणामों की घोषणा की. इसमें एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दबदबा रहा. छात्र संघ अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्याशी प्राची ने जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ेंःसरकार के खिलाफ हरीश रावत करेंगे पदयात्रा, नारा होगा- 'नशा नहीं-रोजगार दो, लाठी नहीं-प्यार दो'
अध्यक्ष पद-
- जीत- प्राची, एबीवीपी, 115 मत.
- हार- रजत कुमार, एनएसयूआई, 110 मत.
उपाध्यक्ष पद-
- जीत- सरयू, एबीवीपी, 104 मत.
- हार- मुकुल सैनी, 98 मत.