उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजकीय महाविद्यालय लक्सर में 4 सीटों पर ABVP का कब्जा, प्राची बनीं अध्यक्ष

राजकीय महाविद्यालय लक्सर में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की प्राची ने जीत दर्ज की है. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सरयू ने परचम लहराया. महासचिव पद पर भी एबीवीपी के ही कार्तिक शर्मा जीते. सह सचिव पद पर एबीवीपी की रेखा निर्विरोध चुनी गई. कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की मनीषा और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर भी एनएसयूआई की मुस्कान ने जीत हासिल की.

By

Published : Sep 9, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 8:12 PM IST

विजय छात्र संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाते प्राचार्य.

लक्सरःराजकीय महाविद्यालय लक्सर के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने जीत का डंका बजाया है. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की प्रत्याशी प्राची ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांटे के मुकाबले में एनएसयूआई के प्रत्याशी रजत कुमार को 5 वोटों से हराया है. वहीं, इस छात्र संघ चुनाव में 6 में से 4 सीटें एबीवीपी के खाते में गई है.

राजकीय महाविद्यालय लक्सर में 4 सीटों पर ABVP का कब्जा.

राजकीय महाविद्यालय लक्सर में सोमवार को छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गया. इस चुनाव में कुल 282 मतों में से 241 मत पड़े. मतगणना के बाद कॉलेज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव परिणामों की घोषणा की. इसमें एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दबदबा रहा. छात्र संघ अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्याशी प्राची ने जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ेंःसरकार के खिलाफ हरीश रावत करेंगे पदयात्रा, नारा होगा- 'नशा नहीं-रोजगार दो, लाठी नहीं-प्यार दो'

अध्यक्ष पद-

  • जीत- प्राची, एबीवीपी, 115 मत.
  • हार- रजत कुमार, एनएसयूआई, 110 मत.

उपाध्यक्ष पद-

  • जीत- सरयू, एबीवीपी, 104 मत.
  • हार- मुकुल सैनी, 98 मत.

महासचिव पद-

  • जीत- कार्तिक शर्मा, एबीवीपी, 120 मत.
  • हार- काजल, 100 मत.

सह सचिव पद-

  • जीत- रेखा, एबीवीपी, निर्विरोध.

कोषाध्यक्ष पद-

  • जीत- मनीषा, एनएसयूआई, 114 मत.
  • हार- पारुल, 99 मत.

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद-

  • जीत- मुस्कान, एनएसयूआई, 101 मत.
  • हार- जसविंदर सिंह, 65 मत.

वहीं, जीत के बाद विजय प्रत्याशियों के समर्थकों ने जश्न मनाया. जिसके बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार ने सभी विजयी प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण कराया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विजय प्रत्याशी प्राची ने कहा कि एबीवीपी आगे भी छात्र हित के लिए काम करती रहेगी.

Last Updated : Sep 9, 2019, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details