हरिद्वार:कलियुग में अगर कोई भगवान इस धरा पर साक्षात मौजूद हैं तो वो हैं संकटमोचक महाबली राम भक्त हनुमान, जिनका जन्मोत्सव आज पूरे भारत के मठ-मंदिरों में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज हरिद्वार के अवधूत मंडल आश्रम के हनुमान मंदिर में भी भव्य आयोजन हुआ, जिसमें उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की, साथ ही उत्तराखंड में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों पर संतुष्टि व्यक्त की.
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज शुभ दिवस पर उन्हें हुनमान मंदिर पहुंचकर पूजा करने का अवसर प्राप्त हुआ है. इस मौके पर वो सभी देश और प्रदेशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हैं.
पढ़ें-Hanuman Jayanti: सिद्धबली मंदिर से कोई नहीं लौटा खाली हाथ, भोलेनाथ और गुरु गोरखनाथ के रूप में विराजमान हैं हनुमान जी