हरिद्वार:बुधवार को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एक दिवसीय हरिद्वार दौरे पर रहीं. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सबसे पहले कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वरानंद से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने काली मंदिर में दक्षिण पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज का आशीर्वाद लिया. उन्होंने श्री दक्षिण काली मंदिर में विशेष पूजा अर्चना भी की.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का एक दिवसीय हरिद्वार दौरा मां काली की विशेष पूजा अर्चना कर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सभी प्रदेशवासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी. बेबी रानी मौर्य ने कहा आज मां काली की पूजा करते हुए उन्होंने जल्द कोरोना से मुक्ति के साथ ही उत्तराखंड के लोगों को उन्नति और समृद्धि की कामना की है.
पढ़ें-PM के भाषण पर बोले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, अभिभावक के रूप में किया मार्गदर्शन
वहीं, इस दौरान दक्षिण काली पीठाधीश्वर वा अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि पांचवें नवरात्र के अवसर पर उत्तराखंड की राज्यपाल बेनी रानी मौर्य आज मां के दर्शन करने पहुंची हैं. यहां पर पहुंचकर राज्यपाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां काली की पूजा अर्चना की.
पढ़ें-उत्तराखंडः कोरोना संकट के बीच ITI में ट्रेनिंग ले रहे छात्रों की बढ़ाई जाएगी संख्या
आज अपने हरिद्वार दौरे पर रहीं उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने हरिद्वार पहुंचकर साधु-संतों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने धर्मनगरी के मंदिरों के दर्शन करते हुए पूजा अर्चना भी की. राज्यपाल के दौरे के दौरान हरिद्वार जिलाधिकारी, एसएसपी सहित तमाम अधिकारी और साधु संत मौके पर मौजूद रहे.