उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का किया उद्घाटन - यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने यूनिवर्सिटी ऑफ इजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी रुड़की एवं कोर मेडिकल काॅलेज के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

By

Published : Jul 11, 2021, 7:28 PM IST

रुड़की: कोर मेडिकल कॉलेज में दो संस्थानों और यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का विधिवत उद्घाटन करने के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पहुंची. इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानंद समेत कई राजनेता भी उपस्थित रहें.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कोर इंस्टीट्यूट को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों के लिए यह ऐसा विश्वविद्यालय होगा, जिससे वह देश विदेश में अपना नाम रोशन करेंगे. कोरोना काल में यह ऐसा इंस्टीट्यूट बना है, जो लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा. इसके साथ ही जो शोध संस्थान खुला है, यह कोरोना समेत अन्य बीमारियों से निपटने के लिए सहायक सिद्ध होगा.

उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से देश बड़े संघर्षों के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में नए संस्थानों का शुभारंभ एक सुखद अनुभव है. मैं संस्थान के साथ प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं देती हूं. ये संस्थान देश के उत्थान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. मुझे हर्ष है कि कोर में विभिन्न विषयों पर कार्य चल रहा है. यहां के विद्यार्थी एवं शिक्षक बड़े कठिन परिश्रमी हैं.

ये भी पढ़ें:बिना कोविड रिपोर्ट यात्रियों को प्रदेश में ला रहे डग्गामार वाहन, प्रशासन बेखबर

विश्वविधालय के संस्थापक जेसी जैन ने कहा की आज कोर परिवार के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. 1998 में कोर संस्थान के रूप में जो पौधा लगाया गया था, वह आज बड़ा वृक्ष बन गया है. इसका श्रेय संस्थान के कर्मठ शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को जाता है, जिन्होंने विश्वभर में सेवारत होकर संस्थान का नाम रोशन किया है.

उन्होंने कहा कि कॉलेज को 22 वर्ष हो गए है. इस विश्विद्यालय बनाने का उद्देश्य था कि नई टेक्नोलॉजी से छात्रों को अवगत कराना. कोर्सों को नई टेक्नोलॉजी के अनुसार मॉडुलेट करना. दुनिया मे जो लीडिंग दस विश्वविद्यालय है, जिनके साथ हमने करार किया है. इससे हम उनके साथ स्टूडेंट एक्सचेंज और फैकल्टी एक्सचेंज कार्यक्रम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details