रुड़की: कोर मेडिकल कॉलेज में दो संस्थानों और यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का विधिवत उद्घाटन करने के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पहुंची. इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानंद समेत कई राजनेता भी उपस्थित रहें.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कोर इंस्टीट्यूट को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों के लिए यह ऐसा विश्वविद्यालय होगा, जिससे वह देश विदेश में अपना नाम रोशन करेंगे. कोरोना काल में यह ऐसा इंस्टीट्यूट बना है, जो लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा. इसके साथ ही जो शोध संस्थान खुला है, यह कोरोना समेत अन्य बीमारियों से निपटने के लिए सहायक सिद्ध होगा.
उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से देश बड़े संघर्षों के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में नए संस्थानों का शुभारंभ एक सुखद अनुभव है. मैं संस्थान के साथ प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं देती हूं. ये संस्थान देश के उत्थान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. मुझे हर्ष है कि कोर में विभिन्न विषयों पर कार्य चल रहा है. यहां के विद्यार्थी एवं शिक्षक बड़े कठिन परिश्रमी हैं.