हरिद्वार:कोरोना के इस दौर में हरिद्वार में अगले साल होने वाले महाकुंभ के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालात यह है कि महाकुंभ के आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार के भाजपा विधायक ही सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. साथ ही वे सरकार से जल्द से जल्द कुंभ आयोजन को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं.
सोमवार को हरिद्वार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ ने प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज से इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. जवाब में प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सभी विधायकों से सलाह करने के बाद इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा जाएगा.