उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ-2021 के स्वरूप को लेकर असमंजस, सरकार PM से लेगी राय - Letter to PM Modi regarding the appearance of Haridwar Kumbh

2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के जबाव में सतपाल महाराज ने कहा कि वे कुंभ आयोजन को लेकर जल्द ही विधायकों के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी को राज्य सरकार की ओर से पत्र लिखकर राय मांगी जाएगी.

government-writing-letter-to-pm-regarding-the-format-of-mahakumbh-2021
महाकुंभ-2021 के स्वरूप को लेकर असमंजस में सरकार

By

Published : Aug 24, 2020, 8:28 PM IST

हरिद्वार:कोरोना के इस दौर में हरिद्वार में अगले साल होने वाले महाकुंभ के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालात यह है कि महाकुंभ के आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार के भाजपा विधायक ही सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. साथ ही वे सरकार से जल्द से जल्द कुंभ आयोजन को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं.

सोमवार को हरिद्वार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ ने प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज से इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. जवाब में प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सभी विधायकों से सलाह करने के बाद इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा जाएगा.

महाकुंभ-2021 के स्वरूप को लेकर असमंजस में सरकार

पढ़ें-आराकोट आपदा @1 साल पूरा, ग्रामीणों के काला दिवस मनाने के बाद टूटी प्रशासन की नींद

विधायक सुरेश राठौड़ के अनुसार इतना बड़ा आयोजन भव्य रूप में होना है या सांकेतिक रूप से, इसे लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. विधायक सुरेश राठौड़ को आश्वस्त करते हुए मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कुंभ आयोजन को लेकर जल्द ही विधायकों के साथ बैठक की जाएगी. जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी को भी राज्य सरकार की ओर से पत्र लिखकर राय मांगी जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि कुंभ मेला सनातनी धर्म का सबसे बड़ा मेला है, इस मेले को सम्पन्न कराने का उनका पूरा प्रयास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details