उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिमालय में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित करने को अध्यादेश लागू करे सरकार- आनंद स्वरूप - Government should ban entry of non-Hindus in Himalayas

हरिद्वार के शांभवी धाम में अंतरराष्ट्रीय युवा परिषद उत्तराखंड का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा कि हिमालय में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित करने के लिए सरकार तत्काल अध्यादेश लागू करे. अगर विधानसभा चुनाव से पहले अध्यादेश लागू नहीं किया गया तो संत समाज को साथ लेकर चुनाव में भाजपा का विरोध किया जाएगा.

haridwar
स्वामी आनंद स्वरूप महाराज

By

Published : Oct 28, 2021, 7:18 AM IST

Updated : Oct 28, 2021, 9:55 AM IST

हरिद्वार: हरिद्वार के शांभवी धाम में अंतरराष्ट्रीय युवा परिषद उत्तराखंड का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया. स्वामी आनंद स्वरूप महाराज की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में हिंदू समाज में व्याप्त जाति प्रथा को दूर कर एकजुट करने पर विचार किया गया.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा कि युवा कल का भविष्य हैं. सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए युवाओं को अहम भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि मदन मोहन मालवीय के साथ हुए समझौते के आधार पर हिमालय में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित करने के लिए सरकार तत्काल अध्यादेश लागू करे.

हिमालय में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित करने की मांग.

स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव से पहले अध्यादेश लागू नहीं किया गया तो संत समाज को साथ लेकर चुनाव में भाजपा का विरोध किया जाएगा. उत्तराखंड का हिंदू युवा आज पलायन के लिए मजबूर है. पलायन तब रुकेगा, जब सनातन धर्म के मंदिर सनातनियों के पास हों और उससे चलने वाले पूरे व्यवसाय पर पूरा अधिकार हिंदुओं का हो.

शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने अखाड़ा परिषद को लेकर हो रहे विवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रयागराज में हुए परिषद के चुनाव को जायज बताया है. उम्मीद जताई कि अखाड़ा परिषद जल्द एक हो जाएगा. उन्होंने बैरागी संतों के सहयोग से चुने गए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज से भी प्रयागराज में चुने गए दूसरे अखाड़ा परिषद को समर्थन देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वैष्णव संप्रदाय में अखाड़े की परंपरा नहीं है.

पढ़ें:यमुनोत्री-गंगोत्री धाम की यात्रा पर अनुराधा पौडवाल, पौराणिक यमुना आरती को देंगी आवाज

उन्होंने कहा कि वे बैरागी अखाड़ों के विरोधी नहीं हैं. अखाड़ा परिषद दशनाम संन्यासियों का संगठन है. इसलिए अखाड़ा परिषद में बैरागी अखाड़ों को शामिल होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि अखाड़ा परिषद जल्दी से जल्दी एक हो. उन्होंने बताया कि शंकराचार्य परिषद जल्द ही देश भर की चारों शंकराचार्य पीठ पर युवा संतों को बैठाएंगी. शंकराचार्य परिषद प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप के अनुसार देश की चारों पीठों पर बैठे शंकराचार्य अब वयोवृद्ध हो चले हैं. ऐसे में इन चारों पीठों पर योग्य युवा की नियुक्ति होनी चाहिए और इसकी तैयारी शुरू हो गई है. अखाड़ा परिषद में भी युवा संतों की बड़ी भागीदारी की शंकराचार्य परिषद ने वकालत की है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details