हरिद्वार: बैरागी कैंप क्षेत्र में बड़ी मात्रा में दवाइयों को गड्ढे में दबाने का मामला सामने आया है. गड्ढे के आसपास दवाओं के कुछ पत्ते मिले हैं, जो एक्सपायर भी नहीं थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर जेसीबी से खुदाई करके गड्ढे से दवाइयों को बाहर निकलवाया और जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बड़ी मात्रा में दवाओं को जमीन में दबाने की सूचना प्रशासन को दी. सूचना पाकर प्रशासन और विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. जल्दबाजी में दबाई गई दवाओं के कुछ पत्ते आसपास फैले दिखाई दिए, जो एक्सपायर भी नहीं थे.
सूचना पर एसडीएम पूरण सिंह राणा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को जेसीबी मशीन से गड्ढे को खोदवाया और दवाइयों को निकलवाया. एसडीएम ने कहा गड्ढे में दबाई गईं सभी दवाएं सरकारी हैं. इनमें से कुछ दवाएं एक्सपायरी डेट की हैं तो, कुछ एक्सपायर नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है. संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें:BAMS Fake Degree: टिहरी से एक और फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, 1200 फर्जी दस्तावेज और डिग्रियां बरामद