उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैंपियन ने बदला गर्ल्स कॉलेज दल्लावाला का नाम, परदादी के नाम पर रखा, गुस्से में ग्रामीण - गर्वनमेंट गर्ल्स कॉलेज दल्लावाला

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लावाला का नाम रानी धर्म कुंवर रखा है. ये नाम चैंपियन की परदादी का है. इस बात से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने विधायक पर सरकारी संपत्ति को कब्जाने का आरोप लगाया है.

laksar
लक्सर

By

Published : Dec 2, 2021, 4:19 PM IST

लक्सर/खानपुर:खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने दल्लावाला राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लावाला का नाम रानी धर्म कुंवर रखा है. ये नाम उनकी परदादी का है. राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लावाला का नाम परदादी के नाम पर परिवर्तित करने से क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है. लोगों ने जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन दिया है. साथ ही कहा है कि जल्दी ही नाम पहले की तरह नहीं किया गया तो 4 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन, चक्का जाम, अनशन, क्रमिक-अनशन आदि आरंभ किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.

खानपुर क्षेत्र के नागरिकों ने हरिद्वार जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लावाला का नाम वर्तमान खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपनी परदादी रानी धर्म कुंवर के नाम परिवर्तित कर दिया है. ये सामाजिक दृष्टि से पूरी तरह गलत है. उनका आरोप है कि ये विद्यालय राज्य सरकार की संपत्ति है, न कि किसी व्यक्ति की निजी संपत्ति है. ऐसी संपत्ति अपने नाम से अंकित करना यह दर्शाता है कि भविष्य में इसका निजीकरण करने का प्रयास भी किया जा सकता है. इस बात को लेकर खानपुर क्षेत्र के नागरिकों में भारी आक्रोश है.

ये भी पढ़ेंः थराली में रहस्यमयी ढंग से बिना कनेक्शन जलती है बिजली, रात में चलता है हॉट मिक्स प्लांट

लोगों का यह भी कहना है कि क्षेत्र में सभी धर्म, जाति के लोग आपस में प्रेमभाव से रहते हैं. ऐसे में सरकारी संपत्ति पर अपने परिवारिक व्यक्ति का नाम अंकित करना क्षेत्र में सर्व समाज की समरसता व आपसी प्रेमभाव को खंडित करता है. इसलिए इस नाम को शीघ्र परिवर्तित कर पूर्ववत नाम अंकित किया जाना चाहिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details