हरिद्वार: लॉकडाउन के चलते अगले साल हरिद्वार में होने वाले कुंभ-2021 के निर्माण कार्य अधर में लटके हुए हैं. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने कुंभ-2021 से जुड़े निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने का आदेश दिया है. जिसके बाद से कुंभ इलाके में पीडब्लूडी, रेलवे, नेशनल हाईवे और बिजली विभाग की टीमें काम में जुट गईं हैं. बिजली विभाग के कर्मचारी मेला क्षेत्र में अंडर ग्राउंड बिजली के कार्यों को करने में जुटे हुए हैं.
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के अनुसार, कंस्ट्रक्शन से जुड़े कई कार्यों और रॉ-मैटेरियल उपलब्ध कराने वाले प्रतिष्ठान को खोलने के लिए केंद्र के साथ होने वाली मीटिंग में अनुमति मांगी जाएगी. ताकि निर्माण एजेंसियों को रॉ-मैटेरियल के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें:LOCKDOWN में छूट को लेकर संशय? जानिए किन चीजों पर मिलेगी छूट
हरिद्वार कुंभ के मेलाधिकारी दीपक रावत का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से कुंभ मेले से जुड़े सभी कार्य रुक गए थे. लेकिन सरकार ने फिर से निर्माण कार्यों को शुरू करने का निर्देश दिया है. मेला क्षेत्र में यूपीसीएल द्वारा अंडर ग्राउंड बिजली की तारों को बिछाने का काम किया जा रहा है. नेशनल हाईवे की टीम सड़कों को दुरूस्त करने में जुटी हुई हैं. हरिद्वार के नेशनल हाईवे के कार्यों को पूरा करने के लिए मजदूर और मशीनों का प्रबंध किया जा रहा है. मेलाधिकारी दीपक रावत के मुताबिक, मशीनरी और मजदूरों की संख्या बढ़ाने के बाद कुंभ से जुड़े निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सकेंगे.