हरिद्वारः उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में रोजगार बढ़ाने के लिए उत्तराखंड सरकार और पतंजलि साथ मिलकर एक पहल करने जा रहे हैं. उत्तराखंड सरकार और पतंजलि सूक्ष्म और लघु उद्योग के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे. पहाड़ों पर होने वाली उपज को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार पतंजलि के साथ मिलकर काम करने की योजना बना रही है.
गुरुवार को हरिद्वार में उत्तराखंड सरकार के औद्योगिक विकास एवं सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने पतंजलि के महामंत्री बालकृष्ण से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पतंजलि ने उद्योग के क्षेत्र में जो क्रांति पैदा की है उत्तराखंड सरकार उसका लाभ राज्य में कैसे ले सकती है इसके लिए हम बाबा रामदेव और बालकृष्ण के अनुभवों का लाभ लेंगे. गणेश जोशी ने कहा कि उनके पास वक्त कम है. 20-20 मैच की तर्ज पर काम करते हुए राज्य में औद्योगिक विकास को तेज करना है.
वहीं पतंजलि योग पीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अच्छी कोशिशें कर रहे हैं. पतंजलि योगपीठ सालों से औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहा है. पतंजलि औद्योगिक विकास में राज्य सरकार के साथ काम करने की इच्छुक है. औद्योगिक विकास में राज्य को आगे बढ़ाएंगे.