उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: जनता को इलाज मिलेगा पास, राज्यपाल ने अस्पताल का किया शुभारंभ

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अस्पताल का उद्घाटन किया. क्षेत्र में लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में कोई भी हॉस्पिटल नहीं है. इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रदेश की जनता को विजयादशमी की भी बधाई दी.

जिले के ग्राम सजनपुर में अस्पताल का उद्घाटन.

By

Published : Oct 8, 2019, 8:08 PM IST

हरिद्वार: सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य मंगलवार को जिले के ग्राम सजनपुर पहुंची. जहां उन्होंने ध्रुव चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाये गए अस्पताल का उद्घाटन किया. इस अस्पताल के बनने के बाद अब क्षेत्र की जनता को इलाज के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी.

जिले के ग्राम सजनपुर में अस्पताल का उद्घाटन.

यह भी पढ़ें-चीनी मिलों की लेटलतीफी से बिगड़ सकता है किसानों का गणित, औने-पौने दामों पर बेच रहे गन्ना

बता दें कि क्षेत्र में लंबे समय से अस्पताल ना होने की वजह से क्षेत्र के लोग काफी परेशान थे. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि इस क्षेत्र में लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में कोई भी हॉस्पिटल नहीं है. हॉस्पिटल न होने के चलते यहां रहने वाले क्षेत्र वासियों को अपना इलाज कराने ऋषिकेश ऐम्स या देहरादून जाना पड़ता था .

यह भी पढ़ें-महाकुंभ-2021 को लेकर राज्य सरकार की तैयारियां जोरों पर, केंद्र से पास हुआ बजट

राज्यपाल ने कहा कि साधु संतो और ध्रुव चेरिटेबल ट्रस्ट ने यहां हास्पिटल बनाकर नेक कार्य किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ भी इस हॉस्पिटल में मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें-वीडियो वायरल: बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के बिगड़े बोल, पार्टी के लिए बढ़ सकती है मुश्किल

इस दौरान केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज स्थानीय बीजेपी विधायक स्वामी यतीश्वरानंद समेत कई साधु संत मौजूद रहे. इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रदेश की जनता को विजयदशमी की भी बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details