उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपराधियों पर हरिद्वार SSP ने कसा शिकंजा, 250 बदमाशों पर लगा गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट

हरिद्वार एसएसपी ने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत हरिद्वार में 250 बदमाशों के खिलाफ गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 17, 2022, 7:44 PM IST

हरिद्वार: जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हरिद्वार एसएसपी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. 4 दिन पहले ही एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र के अपराधियों की सूची तैयार करने के सख्त निर्देश दिए थे. जिसके बाद आज जिले के 250 अपराधियों को गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कर दिया गया. साथ ही इन आरोपियों को जिला बदर करने के लिए भी जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है.

बता दें कि पहले भी अपराधियों के खिलाफ गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होती रही है, लेकिन पहली बार ऐसा देखने में आया है कि जिले में एक साथ 250 बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कोई एक्शन लिया हो. पूरे जिले में की गई इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) ने बताया कि लूट, चोरी, गोकशी, धोखाधड़ी और नशा तस्करी करने वालों की जगह जेल के अंदर है. इसी विजन को लेकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लंबे समय से अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर में कार्रवाई की गई है. कुल 107 संगठित अपराधियों पर गैंगस्टर और 143 पर गुंडा एक्ट लगाई गई है.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार के शिव मंदिर में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि 57 पेशेवर अपराधियों के खिलाफ विभिन्न कोतवाली-थानों में गैंगस्टर एक्ट के तहत 12 मुकदमे दर्ज (12 cases registered under gangster act) किए गए हैं. जिनमें गोकशी के मामलों में गैंग लीडर सहित 24, नकबजनी में 3, हत्या में 16, एनडीपीएस में 5, वाहन चोरी में 3 और अन्य अवैध कार्यों में 6 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act against the accused) के तहत कार्रवाई करते हुए 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जेल में बंद गैंगस्टर के आरोपियों का रिमांड लिया जाएगा.

एसएसपी ने बताया कि 143 अराजक तत्वों के खिलाफ गुंडा एक्ट (goonda act against lawless elements) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी को जिला बदर किया जाएगा. 6 गैंग के 40 सदस्यों को भी चिन्हित कर लिया गया है. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जब तक आपराधिक किस्म के लोगों के खिलाफ इस तरह की कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक जिले में अपराध पर नकेल नहीं कसी जा सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details