उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कंपनी से लाखों रुपए का माल चोरी, सीटीटीवी में कैद हुआ चोर का चेहरा

हरिद्वार जिले में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आए दिन शहर में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सिडकुल थाना क्षेत्र का है, जहां से किसी व्यक्ति ने कंपनी से सामान चोरी कर लिए.

Haridwar
Haridwar

By

Published : Jun 2, 2022, 8:43 PM IST

हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला ऑटोमेट इरिगेशन प्राइवेट लिमिटेड में हुई चोरी का है. अज्ञात चोर ने कंपनी से लाखों रुपए के पीतल के इंसर्ट (पार्ट्स) चोरी कर लिए. कंपनी मैंनेजर की तरफ से इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी का चेहरा सीसीटीवी में भी कैद हो गया है. ऑटोमेट इरिगेशन प्राइवेट लिमिटेड के एचआर हेड गौरव कुमार ने पुलिस को बताया कि 29 मई को कंपनी कैंपस में स्टोर से पीतल के इंसर्ट (पार्ट्स) चोरी कर लिए गए, जिनकी कीमत लाखों रुपए में है. इसके पहले अप्रैल में भी कंपनी के अंदर चोरी की गई है.
पढ़ें-फ्री का नहीं मिला खाना तो डोईवाला चौकी इंचार्ज ने किया हंगामा, DGP ने दिए जांच के आदेश

इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फैक्ट्री से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब उन चोरों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details