नई दिल्ली:गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर 58 वर्षीय सुधीर कक्कड़ ने एम्स में बीती रात 9.53 बजे आखिरी सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 18 मई को पेट और सीने में दर्द की शिकायत को लेकर वह एम्स में भर्ती हुए थे. बाद में उनकी हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें सी-2 आईसीयू में भर्ती किया गया था. जहां उन्होंने मंगलवार रात को आखरी सांस ली.
कैंसर, डॉयबिटीज, थायराइड और हाइपरटेंशन से वे पीड़ित थे. मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. नवनीत विग की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. मल्टी ऑर्गन फेलियर होने से उनकी मौत हुई.
गोल्डन बाबा गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में रहते थे, जब वह सुधीर कक्कड़ नाम से जाने जाते थे तब उनका दिल्ली में कपड़ों का बड़ा बिजनेस था. कहा जाता है कि दिल्ली के कई पुलिस थानों में उनके ऊपर कई आपराधिक मामले भी चल रहे थे. उनका हृदय परिवर्तन हुआ और उन्होंने संत का भेष धारण कर संन्यास ले लिया, लेकिन राजशाही शौक का मोह नहीं छोड़ पाए. राजसी ठाठ- बाट उनकी खास पहचान बन गई थी.
पढ़ें-गोल्डन बाबा का दिल्ली एम्स में निधन, तीन किलो सोना पहनकर हुए थे चर्चित