उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोल्डन बाबा का दिल्ली एम्स में निधन, तीन किलो सोना पहनकर हुए थे चर्चित

महामंडलेश्वर गोल्डन पुरी महाराज उर्फ गोल्डन बाबा का लंबी बीमारी के चलते आज दिल्ली के एम्स में देहांत हो गया.

uttarakhand
गोल्डन बाबा का निधन

By

Published : Jul 1, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 11:43 AM IST

हरिद्वार: महामंडलेश्वर गोल्डन पुरी महाराज उर्फ गोल्डन बाबा का लंबी बीमारी के चलते आज(बुधवार) को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. गोल्डन बाबा लगभग 3 महीने से वेंटिलेटर पर थे. बता दें कि, गोल्डन बाबा जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिए गए थे. गोल्डन बाबा तीन किलो सोना पहनने के कारण चर्चित थे. जब वो कांवड़ यात्रा पर आते थे तो उन्हें देखने वालों की भीड़ लग जाती थी.

गोल्डन बाबा पूर्वी दिल्ली स्थित गांधी नगर में रहते थे. वह मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले थे. उनका असली नाम सुधीर कुमार मक्कड़ था. गोल्डन बाबा हरिद्वार के कई अखाड़ों से जुड़े थे और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे.

बताया जाता है कि संन्यासी बनने से पहले सुधीर कुमार मक्कड़ दिल्ली में गारमेंट्स का कारोबार करते थे. अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए सुधीर कुमार मक्कड़ गोल्डन बाबा बन गए. गांधी नगर के अशोक गली में गोल्डन बाबा का आश्रम है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details