उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ताशकंद से 1500 मीटर की दौड़ का गोल्ड मेडल जीतकर घर लौटे प्रियांशु, गांव में हुआ शानदार स्वागत - प्रियांशु ने ताशकंद में जीता गोल्ड मेडल

भारत के युवा जोश ने ताशकंद में आयोजित एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झंडे गाड़ दिए. 1500 मीटर की दौड़ के फाइनल में दो भारतीय किशोरों की टक्कर हुई. इस टक्कर में लक्सर के प्रियांशु ने बाजी मारी. प्रियांशु ने 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. प्रियांशु ने भारत के ही राहुल को पछाड़कर स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला. घर पहुंचने पर प्रियांशु का शानदार स्वागत हुआ.

Laksar news
लक्सर समाचार

By

Published : May 8, 2023, 4:50 PM IST

लक्सर: उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित हुई 5वीं यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लक्सर के केहड़ा गांव के प्रियांशु ने देश का गौरव बढ़ाया. प्रियांशु ने रिकॉर्ड टाइम 3 मिनट 57:26 सेंकंड में 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता. गोल्ड मेडल जीतने के बाद गांव पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया.

एशियन यूथ एथलेटिक्स में प्रियांशु ने जीता गोल्ड मेडल:ताशकंद में आयोजित एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर लौटे प्रियांशु का गांव वालों और उनके परिवार वालों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. इस मौके पर गोल्ड मेडल विजेता प्रियांशु ने कहा कहा कि किशोरों और युवाओं को बुरी आदतों को छोड़कर खासतौर पर नशे से दूर रहकर अपनी पढ़ाई और खेलकूद प्रतियोगियों पर फोकस रखना चाहिए.

घर लौटने पर प्रियांशु का हुआ शानदार स्वागत:प्रियांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरु और कोच को देते हुए कहा कि अब वर्ल्ड चैम्पियनशिप में देश के लिये गोल्ड जीतना उनका मुख्य लक्ष्य है. साथ ही प्रियांशु ने कहा कि उनके जैसे गरीब खिलाड़ियों के लिए सरकार को अपेक्षित सहयोग करना चाहिए. प्रियांशु के मामा रोहित गुज्जर ने कहा कि प्रियांशु एक साधारण किसान के बेटे हैं. उन्होंने हाड़ तोड़ मेहनत कर देश के लिए गोल्ड जीता है. अब सरकार को चाहिए उनके अगले टारगेट की सफलता के लिए उनके परिवार को आर्थिक मदद करे.
ये भी पढ़ें:एथलीट मानसी ने मांगी नौकरी, तो सरकार ने गिनाए 'एहसान', खेल मंत्री रेखा आर्य ने थमाया खर्चे का ब्यौरा

प्रियांशु की सफलता से खुश हुईं दादी:वहीं प्रियांशु की दादी खुशी से फूली नहीं समा रही थीं. दादी अपने पोते की जीत से बहुत ज्यादा खुश नजर आ रही थीं. प्रियांशु की सफलता पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है. प्रियांशु की दादी ने कहा कि जैसे मेरे पोते ने गांव का प्रदेश का वह देश का नाम रोशन किया है, ऐसे ही सभी बच्चे अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details