उत्तराखंड

uttarakhand

Pramod Sawant in Haridwar: गोवा में स्पिरिचुअल टूरिज्म को लेकर हरिद्वार के संतों से मिले CM प्रमोद सावंत

By

Published : Feb 5, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 4:34 PM IST

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उत्तराखंड दौरे पर हैं. इसी कड़ी में आज वे हरिद्वार पहुंचे. हरिद्वार में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संतों से मुलाकात की. इस दौरान प्रमोद सावंत ने कहा वे गोवा में स्पिरिचुअल टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहते हैं, इसके लिए वे हरिद्वार पहुंचे हैं.

Pramod Sawant in Haridwar:
हरिद्वार पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री ने संतों से की मुलाकात

हरिद्वार पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री ने संतों से की मुलाकात

हरिद्वार:गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज हरिद्वार दौरे पर रहे. प्रमोद सावंत सबसे पहले पतंजलि पहुंचे. जहां उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की. प्रमोद सावंत ने पतंजलि भ्रमण के साथ योग गुरु बाबा रामदेव के साथ योग भी किया. इसके बाद प्रमोद सावंत जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात करने उनके हरिहर आश्रम पहुंचे. इस दौरान उनके गुरु स्वामी ब्रह्मेशानंद भी मौजूद रहे. जहां उन्होंने स्वामी अवधेशानंद गिरि के साथ स्पिरिचुअल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की.

इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा देव भूमि में आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. आज में सबसे पहले पतंजलि पहुंचा. जहां पर योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की. योग करने के साथ-साथ रिसर्च सेंटर भी मैंने योग गुरु बाबा रामदेव के साथ देखा. इसी के साथ मैंने योग गुरु बाबा रामदेव को गोवा में योग महोत्सव करने के लिए आमंत्रित किया है. गोवा में 18, 19 और 20 तारीख को मीरामार बीच होने वाला है.

पढ़ें-BJP Leader Controversial Statement: महेंद्र भट्ट और गणेश जोशी के बयान पर हंगामा, पार्टी को देनी पड़ रही नसीहत

वहीं, जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि से मुलाकात के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा हम गोवा में स्पिरिचुअल टूरिज्म से जोड़ना चाहते हैं. हमारे गोवा में सन सेट और सी टूरिज्म पहले से ही है. इसीलिए हमने आज स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात की. उनसे आग्रह किया की वह गोवा में एक अपनी कथा का आयोजन करें, जिससे पूरा संप्रदाय गोवा आए. गोवा में भी एक भक्तिमय माहौल बने. इसी के साथ हम गोवा में स्पिरिचुअल वेलनेस और मेडिकल टूरिज्म को को बढ़ावा देना चाहते हैं.

Last Updated : Feb 5, 2023, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details