हरिद्वार/रुड़की/लक्सर:जनवरी में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने हरिद्वार और ज्वालापुर स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने हरिद्वार में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर संतोष जताया. जीएम आशुतोष गंगल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिसंबर के अंत तक सभी रेलवे के काम पूरे हो जाएंगे.
उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने कहा कि कुंभ मेले में एक्स्ट्रा ट्रेनें चलाने को लेकर लेकर फैसला तत्कालीन परिस्थिति के आधार पर लिया जाएगा. वहीं कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत का कहना है कि हम प्रयास कर रहे हैं कि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और कुंभ मेले में भीड़ नियंत्रण ठीक तरीके से हो सके.
कुंभ मेले को लेकर रेलवे विशेष तैयारी कर रहा है. इसी क्रम में उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल हरिद्वार पहुंचे और अधिकारियों को समय पर काम खत्म करने के निर्देश दिए. आशुतोष गंगल का कहना है कि कुंभ मेले को देखते हुए हो रही निर्माण कार्य संतोषजनक हैं. हम कुंभ से पहले सभी कार्यों को पूरा कर लेंगे. वहीं कुंभ में रेलवे अलग से कितनी ट्रेनें चलाता है, इसको लेकर कहना जल्दबाजी होगा. कोरोना महामारी को देखते हुए जैसा राज्य सरकार और रेल बोर्ड का निर्देश होगा, उसके अनुरूप ट्रेनें चलाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां