रुड़की:हरिद्वार के रुड़की की गंगनहर में युवती ने छलांग लगा दी. युवती को डूबता देख उसे बचाने के लिए एक युवक ने भी नहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद काफी दूर जाकर कड़ी मशक्कत के बाद युवती को सही सलामत बाहर निकाला गया. वहीं, मौके पर मौजूद लोग युवती को गंगनहर कोतवाली लेकर गए, जहां पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी.
शुक्रवार दोपहर भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव की युवती ने रुड़की गणेशपुर पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी. जैसे ही युवती पानी के तेज बहाव में बहने लगी तभी मौके पर मौजूद एक युवक भी उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा. जिसके बाद काफी दूर तक बड़ी जद्दोजहद के बाद युवती को सकुशल बाहर निकाला गया.