उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की गंगनहर में युवती ने लगाई छलांग, कड़ी मशक्कत से बची जान - युवक ने युवती को सकुशल बचाया

पारिवारिक कलह के कारण गंगनगर में युवती ने छलांग लगा दी. युवती के छलांग लगाते ही एक युवक भी युवती को बचाने नहर में कूद पड़ा. कड़ी मशक्कत के बाद युवक ने युवती को सकुशल बचाया. इसके बाद युवती को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया. जहां युवती के परिजनों को सूचना दी गई.

girl jumped in Gangnahar
युवती ने गंगनहर में छलांग लगाई

By

Published : Apr 1, 2022, 6:12 PM IST

रुड़की:हरिद्वार के रुड़की की गंगनहर में युवती ने छलांग लगा दी. युवती को डूबता देख उसे बचाने के लिए एक युवक ने भी नहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद काफी दूर जाकर कड़ी मशक्कत के बाद युवती को सही सलामत बाहर निकाला गया. वहीं, मौके पर मौजूद लोग युवती को गंगनहर कोतवाली लेकर गए, जहां पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी.

शुक्रवार दोपहर भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव की युवती ने रुड़की गणेशपुर पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी. जैसे ही युवती पानी के तेज बहाव में बहने लगी तभी मौके पर मौजूद एक युवक भी उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा. जिसके बाद काफी दूर तक बड़ी जद्दोजहद के बाद युवती को सकुशल बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ेंः दून के युवक को FB पर युवती से दोस्ती पड़ी महंगी, चैटिंग में अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

वहीं, जब युवती से लोगों ने नहर में कूदने का कारण पूछा तो वह कुछ बता नहीं पाई. इसके बाद युवती को गंगनहर कोतवाली के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने युवती से पूछताछ के बाद उसके परिजनों को सूचना दी है. घटना के पीछे वजह परिवारिक कलह बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details