रुड़की: मंगलौर में ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही एक मासूम को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने घायल बच्ची को मंगलौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं, यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में बच्ची के परिजनों ने पुलिस को तहरीर भी सौंपी है.
ट्यूशन पढ़ने जा रही मासूम को बाइक सवार ने मारी टक्कर, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना - बाइक चालक ने टक्कर मार दी
मंगलौर में ट्यूशन पढ़ने जा रही एक छह वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, घटना के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया. यह पूरा हादसा पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
बता दें कि मंगलौर के मोहल्ला किला निवासी जावेद आलम ने मंगलौर चौकी में तहरीर देते हुए बताया कि 22 अक्टूबर को उसकी दोनों बेटियां ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थीं. जैसे ही दोनों बच्चियां सिटी हॉस्पिटल के सामने सड़क पार करने लगीं, तभी एक तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार ने उसकी एक बेटी को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं, बच्ची के पिता का आरोप है कि बच्ची को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया और आसपास के लोगों ने उसकी बेटी को मंगलौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रुड़की रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के सिर और चेहरे पर बहुत गंभीर चोटें लगी हैं. जिसका अभी भी रुड़की के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, बच्ची के पिता ने पुलिस तहरीर सौंपकर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.