लक्सर:हरिद्वार की लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस से गांव में ही रह रहे दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने गुहार लगाई है. साथ ही परिजनों के मना करने पर युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांगी है.
बता दें, लक्सर क्षेत्र में एक गांव की युवती का पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान युवक के परिजनों ने अपनी बिरादरी में उसकी शादी की बात चलाई. इसकी जानकारी जब युवती को हुई तो उसने परिजनों से अपनी पसंद के युवक से करने की बात रखी. इस पर युवती के परिजनों ने इस शादी से साफ इनकार कर दिया. ऐसे में युवती पड़ोसी युवक से शादी की जिद पर अड़ी है.
परिजनों के राजी नहीं होने पर युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर दिया और परिजनों पर जबरन शादी का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पसंद के युवक के साथ शादी कराने की मांग पुलिस से की है.