लक्सरःहरिद्वार जिले के लक्सर में प्रेमी युवक ने शादी से इनकार किया तो प्रेमिका सीधे कोतवाली पहुंच गई और प्रेमी युवक से शादी करने की जिद पर अड़ गई. जहां युवती ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. वहीं, पुलिस ने युवक को भी कोतवाली बुलाया.
दरअसल, लक्सर क्षेत्र की एक युवती का अपनी ही बिरादरी के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती का कहना है कि युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था. साथ ही उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे, लेकिन अब वो शादी करने से इनकार कर रहा है. युवक के इनकार करने पर युवती लक्सर कोतवाली पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. युवती पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए युवक से शादी करने की बात कही. वहीं, पुलिस ने युवक को कोतवाली बुलाया और उससे जानकारी ली.