हरिद्वार:यूपी के बदायूं की रहने वाली एक 21 साल की लड़की ने अपने परिवार द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न और ताऊ के लड़के से निकाह करने के दबाव से त्रस्त आकर धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया है. पीड़ित लड़की ने अपने परिवार पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. लड़की ने हरिद्वार कोतवाली पहुंच सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताया है.
परिजनों से त्रस्त आकर बदायूं की लड़की पहुंची हरिद्वार. इस मामले की सूचना मिलने पर कई हिंदू संगठन पीड़िता के समर्थन में हरिद्वार कोतवाली पहुंचे. इस मामले में बदायूं पुलिस भी लड़की की बरामदगी के लिए हरिद्वार पहुंची है. वहीं, हरिद्वार पुलिस ने पीड़ित युवती के मामले की गंभीरता देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए प्रस्तुत किया है. सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता का कहना है कि उसने अपने परिवार द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न और यौन शोषण से तंग आकर अपना धर्म परिवर्तन किया है, वो 21 साल की बालिग है. उसका कहना है कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है. उसके पिता एसआई के पद पर तैनात हैं. इस वजह से परिवार, पुलिस-प्रशासन द्वारा उसके ऊपर वापस आने का दबाव बनाया जा रहा है.
बदायूं की लड़की को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष किया पेश. पीड़िता ने बताया कि एसएसपी बदायूं, डीएम बदायूं, महिला हेल्प लाइन व सीएम पोर्टल पर उसने शिकायत कराई है और अपनी सुरक्षा की मांग की है. युवती का कहना है कि उसके पिता द्वारा आईजी आफिस में अपनी पोस्ट का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही उस पर ताऊ के लड़के से निकाह करने का दबाव बनाया जा रहा था, जिस वजह से मैंने जल्दबाजी में धर्म परिवर्तन किया है. उसका कहना है कि वो स्वतंत्र है और वो वापस नहीं जाना चाहती है.
पढ़ें- त्योहारी सीजन में भी मिठाई कारोबारी मायूस, नहीं हो रही मनमाफिक बिक्री
हरिद्वार कोतवाली पहुंचे बजरंग दल के नेता अनुज वालिया का कहना है कि एक लड़की अपने अधिकारों और अपनी स्वतंत्रता की मांग को लेकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंची है. लड़की ने उत्तराखंड की जनता पुलिस और सरकार से सुरक्षा की मांग की है. इसमें बजरंग दल लड़की को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखने में अपना सहयोग करेगा. यह लड़की बड़ी प्रतिभाशाली है और कई प्रशासनिक परीक्षाएं इस लड़की के द्वारा की गई हैं. यह लड़की लव जिहाद की पीड़िता है. मां के हिंदू होने के कारण इस लड़की ने परिवार में अत्याचार सहे हैं. अपने परिवार का उत्पीड़न सहा है. यूपी पुलिस द्वारा अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. लड़की के हत्या का षड्यंत्र किया जा रहा है, जिसे बजरंग दल कामयाब नहीं होने देगा. वालिया ने कहा कि वो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देश की बेटी की सुरक्षा की मांग करते हैं.
लड़की की सूचना मिलने पर हरिद्वार पहुंचे बदायूं पुलिस के सब इंस्पेक्टर इंतजाम सेम का कहना है कि बीती 6 तारीख को बदायूं थाने में लड़की की मां के द्वारा एक मुकदमा धारा 364 आईपीसी अपहरण में दर्ज कराया गया है. उस मुकदमे के संबंध में लड़की की बरामदगी के लिए बदायूं पुलिस हरिद्वार पहुंची है. उन्होंने कहा कि एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाते हैं, मगर जो भी माननीय न्यायालय द्वारा आदेश किए जाएंगे. उसके हिसाब से इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित लड़की द्वारा जो बयान दर्ज कराए जाएंगे लड़की अपनी इच्छा से जिसके साथ जाना चाहती है. उसके साथ लड़की को सुरक्षा मुहैया कराकर भेजा जाएगा.
पढ़ें- गैरसैंण में विकास की बयार, 240 करोड़ रुपए की योजनाओं का CM ने किया लोकार्पण और शिलान्यास
हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह का कहना है कि आज यूपी के बदायूं की रहने वाली एक लड़की हरिद्वार कोतवाली पहुंची है. उसके द्वारा पुलिस को बताया गया है कि बदायूं में उसको अपने परिवार से जान का खतरा है. इस मामले में बदायूं में लड़की की गुमशुदगी दर्ज है, जिस कारण बदायूं पुलिस भी हरिद्वार पहुंची है. इसमें जैसा कि लड़की के द्वारा बताया गया है कि उसको परिवार से जान का खतरा है. उसको देखते हुए लड़की को सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया गया है, जो भी आदेश सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा इस मामले में जारी किया जाएगा. उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि पुलिस ने लड़की से बात की है, लेकिन धर्म परिवर्तन की कोई बात उनके सामने नहीं आई है.