हरिद्वार: नौकरी पेशा युवतियों के शारीरिक शोषण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला एक बार फिर औद्योगिक नगरी सिडकुल से सामने आया है. यहां साथ काम करने वाले एक युवक ने अपनी ही सहकर्मी को शादी का झांसा देकर करीब डेढ़ साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. बाद में युवक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. पीड़िता ने मामले में कोर्ट में शिकायत की. सिडकुल थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी सहकर्मी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें-गंगा दशहरा पर्व पर CM धामी ने की मां गंगा की पूजा, देखें वीडियो
सैदपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी एक युवती सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करती है. युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पुष्पेंद्र कुमार उदल निवासी ग्राम हरोला थाना हसनपुर मुरादाबाद हाल निवासी ग्राम रावली महदूद से दो साल पहले कंपनी में उसकी जान-पहचान हुई थी. उसने तभी से अपनी बातों से उसे झांसे में ले लिया. शादी करने का वादा करते हुए डेढ़ साल तक शारीरिक संबंध बनाए.
पढ़ें-सोनप्रयाग में पुलिस कॉस्टेबल ने PRD जवान से की मारपीट
युवती ने जब भी उसे शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. लगातार डेढ़ साल वह उसका शोषण करता रहा. आरोप है कि हर महीने बहाना बनाकर वह उससे हजारों रुपये भी ऐंठता रहा. पिछले महीने युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया. तब वह उसे छोड़कर चला गया. इसके बाद से आरोपी का फोन लगातार बंद आ रहा है.जिसके बाद युवती ने थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी पुष्पेंद्र कुमार के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.