लक्सर: केशव नगर क्षेत्र की एक युवती ने अपने बड़े भाई और भाभी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है. युवती ने आरोप लगाया है कि उसके बड़े भाई और भाभी ने मां पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है. वहीं, युवती ने पुलिस से खुद की और मां की सुरक्षा की मांग की है.
कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि केशव नगर की रहने वाली दीपमाला नाम की युवती ने एक तहरीर दी है. युवती का आरोप है कि 8 जून की सुबह उसके बड़े भाई मेनपाल और भाभी सुनीता ने मां से गाली गलौज करते हुए उनपर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गईं. जब वो मां को बचाने लगी तो दोनों ने मिलकर उसे भी बुरी तरह से पीट दिया. दोनों का काफी दिनों तक अस्पताल में इलाज चलता रहा.