उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Roorkee Rape Case: शांदी का झांसा देकर युवती से 7 साल तक किया रेप, पीड़िता ने कराया मुकदमा दर्ज - युवक पर शादी करने का दबाव

रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने रईस नाम के युवक के खिलाफ 7 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने अब पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. युवती का आरोप है कि युवक उसकी फोटो और वीडियो का वायरल करने की धमकी भी देता है.

Roorkee Rape Case
रुड़की में रेप केस

By

Published : Feb 26, 2023, 8:46 PM IST

रुड़कीःमंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती से सात साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने युवक पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि जब युवती के विरोध किया तो आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी. अब पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उधर, बीआरओ में तैनात कर्मी की पत्नी ने सुसाइड कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कस्बा निवासी एक युवती का साल 2015 से रईसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है. इसी दौरान युवक ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली. इसके बाद युवक उसके साथ सात साल तक लगातार दुष्कर्म करता रहा. युवक उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे देता था. जिसकी वजह से युवती चुप हो जाती थी.
ये भी पढ़ेंःबीजेपी पार्षदों ने खुलेआम सड़क पर दिखाई गुंडागर्दी, 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

युवती ने हाल ही में युवक पर शादी करने का दबाव बनाया, लेकिन युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. साथ ही ज्यादा दबाव बनाने पर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. वहीं, लगातार मिल रही धमकी और शारीरिक शोषण से परेशान होकर युवती ने इसकी शिकायत मंगलौर कोतवाली पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने उसकी तहरीर पर रईस निवासी मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के बाद बयान दर्ज किए हैं.

बीआरओ कर्मी की पत्नी ने किया सुसाइडःमंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला का पति सचिन हिमाचल प्रदेश में बीआरओ में तैनात है. उसकी पत्नी मीनाक्षी कर्नल एनक्लेव में अपने एक 11 वर्षीय बेटे और 6 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी. रविवार की दोपहर मीनाक्षी ने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया. जब महिला ने सुसाइड किया, उस वक्त बच्चे बाहर खेल रहे थे. महिला ने सुसाइड क्यों और किस वजह से की, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ेंःकलयुगी मां की करतूत, बच्ची को जन्म देकर सड़क पर छोड़ा, जानिए आगे क्या हुआ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details