उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुई थी बच्ची, भाई के बाद बहन ने भी तोड़ा दम - train ke chapet mai aane se ladke ke mout

छठ के दिन ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुई बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई है. बच्ची की इलाज के दौरान मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है. हादसे के दिन ही बच्ची के भाई की मौत हो चुकी है.

laksar
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 13, 2021, 7:07 AM IST

लक्सर: छठ के दिन ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुई बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई है. जबकि हादसे में दीपांशु की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं बच्ची की इलाज के दौरान मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है.

बता दें कि बिहार के सीवान के गोपालगंज निवासी अरविंद स्थानीय टायर फैक्ट्री में कार्यरत हैं. वह लक्सर के केशवनगर में किराए के मकान में रहते हैं. गुरुवार की सुबह वह अपनी पत्नी और बेटा-बेटी के साथ छठ पूजा के दौरान रेलवे लाइन क्रास कर शुगर मिल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दोनों बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गए थे.

पढ़ें-देहरादून में दो नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा

हादसे में अरविंद के बेटे दीपांशु की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि उनकी बेटी आयुषी को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था. एम्स में उपचार के दौरान बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई थी. बीते दिन एकाएक बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी थी. शुक्रवार को बच्ची ने भी दम तोड़ दिया. वहीं उपचार के दौरान बच्ची की भी मौत होने की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details