लक्सर: छठ के दिन ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुई बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई है. जबकि हादसे में दीपांशु की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं बच्ची की इलाज के दौरान मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है.
बता दें कि बिहार के सीवान के गोपालगंज निवासी अरविंद स्थानीय टायर फैक्ट्री में कार्यरत हैं. वह लक्सर के केशवनगर में किराए के मकान में रहते हैं. गुरुवार की सुबह वह अपनी पत्नी और बेटा-बेटी के साथ छठ पूजा के दौरान रेलवे लाइन क्रास कर शुगर मिल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दोनों बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गए थे.