रुड़कीः झबरेड़ा में बाइक पर सवार भाई-बहन घोड़ा बुग्गी से जा टकरा गए. इस हादसे में युवती की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को झबरेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के पुरकाजी स्थित हरेटी गांव निवासी नेकीराम की बेटी मालती झबरेड़ा स्थित भक्तोवाली गांव में अपनी बुआ के घर पर रविदास जयंती देखने के लिए आई हुई थी. जहां से मंगलवार की देर शाम को वो अपने चचेरे भाई सेंटी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रही थी. तभी नारसन रोड पर मखदूमपुर गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही एक घोड़ा बुग्गी से जा टकराई.
बाइक टकराते ही दोनों भाई-बहन नीचे आ गिरे. वहीं, हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें झबरेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने दोनों घायलों की हालत को नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया. जहां पर डॉक्टरों ने मालती को मृत घोषित कर दिया. साथ ही उसके भाई सेंटी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. हालांकि, पुलिस को अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.
ये भी पढ़ेंःJaspur Bike Accident: जसपुर में बाइकों की भिड़ंत, दो युवकों की गई जान
गंगनहर से एक युवक का शव बरामदःहरिद्वार कोतवाली क्षेत्र स्थित गंगनहर में एक युवक का शव बरामद हुआ है. हालांकि, युवक को गंग नहर में बहता देख एक गोताखोर ने उसे बचाने के प्रयास किया. काफी दूर जाने के बाद गोताखोर ने गंगा में छलांग लगा कर युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और युवक अपनी जान गंवा चुका था.
बताया जा रहा है कि युवक बिरला घाट से गंगनगर में कूदा था. पुलिस अब मृतक की शिनाख्त में जुट गई है. मृतक युवक की जेब से एक पर्स और इयरफोन बरामद हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि युवक की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.