उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार आश्रय गृह में किशोरी ने लगाई फांसी, आत्महत्या की वजह जानने में जुटी पुलिस

हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में स्थित आश्रय गृह में एक किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना के बाद आश्रय गृह प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि इससे पहले किशोरी लापता हो गई थी. जिसे यूपी से बरामद कर यहां रखा गया था.

Girl committed Suicide
आश्रय गृह में किशोरी ने लगाई फांसी

By

Published : May 25, 2022, 3:22 PM IST

हरिद्वारःसिडकुल थाना क्षेत्र में स्थित आश्रय गृह (shelter home) में एक किशोरी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली. किशोरी ने मौत को गले क्यों लगाया, उसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन किशोरी की आत्महत्या के बाद आश्रय गृह की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

दरअसल, रावली महदूद सिडकुल स्थित आश्रय गृह में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब आश्रय गृह की एक कमरे में एक किशोरी का शव फंदे से झूलता हुआ मिला. सिडकुल पुलिस के मुताबिक, बहादराबाद क्षेत्र के बोंगला गांव की एक किशोरी 22 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी. उसके पिता ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद से बरामद किया था. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे मेडिकल होने तक कोर्ट ने रावली महदूद क्षेत्र में स्थित आश्रय गृह भेज दिया था. जिसका शव आज संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला.

ये भी पढ़ेंःससुरालियों पर लगा नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

आश्रय गृह की ओर से तत्काल मामले की जानकारी सिडकुल थाना पुलिस और आला अधिकारियों को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. आश्रय गृह प्रबंधन ने मृतका के परिजनों को भी बुला लिया गया है. इस पूरे मामले से आश्रय गृह प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. एसडीएम पूरण सिंह राणा और सीओ महिला सुरक्षा रीना राठौर के अलावा इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल व बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा मौके पर जानकारी जुटा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details