उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा भारी, शातिर ने लगाया 1.60 लाख का चूना - इंस्टाग्राम पर दोस्ती

हरिद्वार में एक युवती सोने की महंगी चेन की झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गई. शातिर ने पहले युवती से इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती की फिर उससे 1 लाख 60 हजार रुपए खाते में डलवाए. जब ठगी का एहसास हुआ तो युवती ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

online fraud on Instagram
इंस्टाग्राम से ठगी

By

Published : Jun 22, 2022, 2:07 PM IST

हरिद्वारःकनखल थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम के जरिए एक युवती से ठगी का मामला सामने आया है. खुद को अमेरिका निवासी बताने वाले शातिर ने पहले तो युवती से इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती की, फिर उसे सोने की महंगी चेन भेजने का वादा किया. उधर, दूसरे शातिर ने कस्टम अधिकारी बन कर युवती से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए 1 लाख 60 हजार अपने खाते में जमा करा लिए. जब ठगी का एहसास हुआ तो पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल, पूरा मामला हरिद्वार के राजा गार्डन स्थित आदर्श नगर कॉलोनी का है. यहां एक युवती सोने की महंगी चेन के लालच में आकर ठगी का शिकार हो गई. इतना ही नहीं युवती ने ऑनलाइन शातिर के खाते में 1 लाख 60 हजार रुपए भी जमा करा लिए. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होने के बाद जब कई दिन तक इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने वाले शख्स ने कोई संपर्क नहीं किया तो युवती को शक हुआ. अब पीड़िता की ओर से कनखल थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ेंःफ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते समय साइबर ठग ने उड़ाए थे ₹1.18 लाख, पुलिस ने लौटाए

हरिद्वार सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि कनखल थाना क्षेत्र में एक युवती ने ठगी का मामला दर्ज कराया है. यह प्रकरण ऑनलाइन ठगी से जुड़ा है. मामले में साइबर पुलिस जांच में जुट गई है. उम्मीद है जल्द ही मुजरिम पकड़े भी जाएंगे. साथ ही साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने साइबर क्राइम को लेकर अलर्ट रहने को कहा है.

ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) से कैसे बचें?

  1. फोन पर किसी को भी अपनी बैंक डिटेल न दें.
  2. अपना ATM पिन, CVV नंबर, डेबिट पासवर्ड और अकाउंट नंबर किसी को भी शेयर न करें.
  3. किसी और का बताया पासवर्ड न बनाएं.
  4. ओटीपी (OTP) किसी को भी शेयर न करें.
  5. इंटरनेट पर कभी भी कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर संपर्क न करें.
  6. इंटरनेट पर आनी वाली साइटों पर अपनी निजी जानकारी न डालें.
  7. किसी भी फ्री और डिस्काउंट के लालच में आकर लिंक पर क्लिक न करें.
  8. कुछ महीनों के अंतराल पर अपना पासवर्ड बदलते रहें.
  9. एटीएम वैलिडिटी एक्सपायर से संबंधित आने वाले कॉल और मैसेज का जवाब न दें.
  10. बैंक के कर्मचारी फोन या ई-मेल पर आपकी पर्सनल जानकारी नहीं मांगते.
  11. बैंक के कर्मचारी कभी भी एटीएम की वैलिडिटी खत्म होने पर कॉल नहीं करते हैं.
  12. डेबिट कार्ड से शॉपिंग करते समय पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें.
  13. लेनदेन करने के बाद रसीद जरूर लें.
  14. ऑनलाइन शॉपिंग के बाद अपना बैंक स्टेटमेंट जरूर चेक करें.
  15. गूगल पे और फोन पे समेत पेटीएम पर आने वाली लिंक कर क्लिक ना करें.

ऑनलाइन फ्रॉड होने पर क्या करें?

  1. फ्रॉड का शिकार होने के बाद आपको बैंक में तीन दिन के भीतर इसकी जानकारी देनी होगी.
  2. बैंक जांच करेगा कि पैसे आपकी गलती के कारण किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हुए हैं या आप धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं या फिर किसी ने निकाल लिए हैं.
  3. साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर बैंक चोरी हुए पैसों की भरपाई करेगा, लेकिन ये भरपाई कुछ शर्तों पर ही होगी.
  4. सबसे पहले अपने अकाउंट, कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग को बंद कराएं. इसके बाद पुलिस में फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराएं.
  5. बैंक में एफआईआर की कॉपी लेकर जाएं. इसके आधार पर बैंक फ्रॉड की जांच करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details